May 5, 2024

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों की 4 दिवसीय रेजिडेंसियल ट्रेनिंग का आयोजन

Palwal/Alive News: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित आधार पर दीर्घकालीन निर्धारित गुणवता और पर्याप्त मात्रा में हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण किए जाएंगे ताकि वाटर सप्लाई प्रबंधन हेतु उनका क्षमता वर्धन हो। जिला के 30 पंचायतों से 60 प्रतिनिधियों हेतु 4 से 7 जनवरी तक होडल के डबचीक होटल में भारत सरकार व वाटर सप्लाई एवं सैनिटेशन आर्गेनाईजेशन के सहयोग से 4 दिवसीय प्रशिक्षण फीडबैक फांऊडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेषता यह है कि यह कार्यक्रम रेजिडेंसियल है तथा प्रतिभागियों के 4 दिन ठहरने व खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई प्लानिंग, क्रियान्वयन प्रबंधन, मॉनीटरिंग व रख-रखाव की विभिन्न अप्रोचस, जल जीवन मिशन के विभिन्न कारकों, वाटर सप्लाई अवसंरचना, पानी की उपलब्धता, वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग एवं सर्विलैंस, स्वच्छता एवं हाईजीन, डीजीटल गवर्नेस, जन-भागीदारी का महत्व आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

फीडबैक फांऊडेशन से इस कार्यक्रम के कोर्स समन्वयक डा. बीरेन्द्र शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण टीम प्री-ट्रैनिंग, पलवल जिले के 10 गांव विजिट कर वहां के वाटर सप्लाई सिस्टम को संभालता है। इस कार्यक्रम मे 30 गांवों से 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें वीवाईएससी सदस्य, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, फिल्ड स्टॉफ, पंचायती राज का स्टॉफ भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हर घर जल पहले ही पहुंचाया जा चुका है।

वाटर सप्लाई को दीर्घकालीन तक नियमित रखने के लिए वाटर हारवेस्टिंग एवं जल संरक्षण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रतिभागियों के 8 समूह जिले के 4 गावों में जाकर पूरा दिन जन सहभागिता मूल्यांकन अभ्यास के माध्यम से वाटर सप्लाई को समतल कर वहां का सस्टेनेबिलिटी प्लान बनाएंगे। गांव बाडक़ा, बलई, डाडोता, जटौला, तूमसरा, सौंद, शौलाका, पेंगलतू, मितरोल, गोपालगढ़, डकोरा, डाढका, बोराका, भुलवाना, भीडूकी, बांसवा, बंचारी, सेवली, गौडोता, खटेला, काशीपुर के प्रतिनिधि प्रशिक्षण में भाग लेंगे।