April 19, 2024

गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी : उपायुक्त

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि ओमीक्रोन वैरिएंट के उद्भव और कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों की अनुपालन में प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि व्यापक जागरूकता और अभियान चलाने के बावजूद उपमंडल हथीन में अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां कोविड टीकाकरण दर काफी कम है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार गांव उटावड के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, इमाम कॉलोनी के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, गांव ढकलपुर के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एईई विपिन कुमार, मालपुरी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार, गढी हथीन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के उपमंडल अभियंता शमीम अहमद, पहाडपुर के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी संजय गुप्ता, कुकरचाटी गांव के लिए हथीन आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, नहर कॉलोनी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी हथीन दयानंद रावत, गांव धींगडाका के लिए पंचायत राज हथीन के उपमंडल अधिकारी हरेंद्र सिंह तथा मीरपुर के लिए उपमंडल हथीन के डब्ल्यू.एस. के उपमंडल अधिकारी रियाज अहमद को नियुक्त किया गया है।