April 20, 2024

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में हवन के साथ नए साल की शुरुआत

Faridabad/Alive News: मानव रचना परिवार में नए साल की शुरुआत हवन और भंडारे के साथ की जाती है। साल 2022 की शुरुआत भी इसी तरह की गई है। इस दौरान समस्त मानव रचना परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई थी। आज संस्थान में यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह किया कि जिस तरह साल 2022 में हम सबने एकजुट होकर संस्थान को आगे बढ़ाने के कार्य किया है, वैसे ही हम नए साल में भी करेंगे।

विधायक सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में कहा, “मानव रचना ने फरीदाबाद को शिक्षा, खेल और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में पहचान दिलाने में बहुत योगदान दिया है। मानव रचना ने कोरोना काल में अपने कैंपस को आइसोलेशन सेंटर के रूप में देकर देश के हेल्थ सेक्टर में बहुत अच्छा योगदान दिया है। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्ति, दोनों विश्वविद्यालय के वीसी, डीन, डायरेक्टर्स, ईडी, फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।