May 3, 2024

NEET 2021 : NTA आज जारी करेगा एग्‍जाम सेंटर की जानकारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

New Delhi/Alive News : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के लिए एग्‍जाम सेंटर की जानकारी आज 20 अगस्‍त को जारी की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उम्‍मीदवारों के एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी जारी करेगा जिसे उम्‍मीदवार अपेन रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे. NEET UG 2021 परीक्षा इस वर्ष 12 सितंबर को आयोजित की जानी है.

NEET 2021 Exam Centre: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: अपने एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी देखें और सेव कर लें.

NEET परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरने के समय चयनित केंद्रों के आधार पर अलॉट किया जाएगा. किसी शहर से आने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, या उस शहर को NEET परीक्षा केंद्र शहर के रूप में चुनने के आधार पर एग्‍जाम सिटी अलॉट की जाएगी. एक बार आवंटित NEET 2021 परीक्षा केंद्र बदले नहीं जाएंगे. उम्‍मीदवार कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर पा सकेंगे.