April 28, 2024

नाक से देने वाले टीके को कोरोना की तीसरी खुराक के रूप में मिल सकती है मंजूरी

New Delhi/Alive News: कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए इसी माह एक और टीके को सरकार अनुमति दे सकती है। यह नाक से दिए जाने वाला टीका (इंट्रानैजल) है। इस पर बीते काफी समय से अध्ययन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक के आवेदन पर इसी माह के अंत तक विशेषज्ञ कार्यकारी समिति (एसईसी) अपना निर्णय ले सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने उम्मीद जताई है कि उनके स्वदेशी कोवाक्सिन के नैजल स्वरूप को सरकार इसी माह में लाइसेंस दे सकती है। इस टीका को लेने में किसी भी वर्ग को कठिनाई नहीं आएगी।

कोरोना की तीसरी खुराक के रूप में मिल सकती है अनुमति
सरकार जल्द ही कोर्बेवैक्स टीका को एहतियाती खुराक के लिए मान्यता दे सकती है। अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी सलाहकार समिति ने कोर्बेवैक्स को एक एहतियाती टीका के रूप में अनुमति देने की सिफारिश की है। तीसरी खुराक के रुप में कोर्बेवैक्स का विकल्प दिया जा सकता है।