March 29, 2024

MP Board Result: छात्रों के इंतजार खत्म, कल दोपहर 1 बजे आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

New Delhi/Alive News: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश शुक्रवार दोपहर एक बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आखिरी पेपर 12 मार्च को हुआ था। 36 दिन में 35 हजार शिक्षकों ने इन 19 लाख स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी जांची। कॉपियों के वैल्यूएशन का काम 5 मार्च से 10 अप्रैल तक किया गया था।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार एवं विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी 29 अप्रैल को दोपहर एक बजे सिंगल क्लिक पर ऑनलाइन रिजल्ट घोषित करेंगे। परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट नजरे गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे। पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें। रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।