May 5, 2024

पंजाब जैसी घटनाओं से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल प्रैक्टिस

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव और डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड विभाग, डॉक्टरों और एसडीआरएफ की टीम गाड़ी की टीम द्वारा की गई। मॉक ड्रिल प्रैक्टिस की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

पंजाब में हुई हाल ही की घटना को देखते हुए आज बुधवार को सेक्टर 30 के पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माकड्रिल के मुख्य अतिथि उपायुक्त जितेंद्र यादव और विशेष अतिथि डीसीपी हेडक्वार्टर नितेश अग्रवाल रहे। शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए हाल में पंजाब एरिया में हुई घटनाओं को देखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों पर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है।

मॉक ड्रिल रिहर्सल में पुलिस विभाग की तरफ से डीसीपी क्राइम, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल पाल, डीसीपी ट्रेफिक, एसीपी हेड क्वार्टर विष्णु प्रसाद, एसीपी क्राइम, एसीपी तिगांव, एसीपी ओल्ड, एसीपी सेंट्रल, एसीपी बडखल, एसीपी मुजेसर, एसीपी सराय, एसीपी ट्रैफिक एसीपी बल्लभगढ़, सभी थानों के प्रबंधक, चौकी इंचार्ज के साथ जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा और एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल और चीफ वार्डन सिविल डिफेंस विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर एमपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एसडीआरएफ भोंडसी सिविल डिफेंस फरीदाबाद रेड क्रॉस फरीदाबाद होमगार्ड के जवान अग्निशमन विभाग के जवान तथा सिविल हॉस्पिटल की टीम भी मौजूद रही। आज की आपदा प्रबंधन के संबंध में की गई मॉक ड्रिल में मकान में फंसे हुए, आगजनी में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जाए। जिसमें फायर विभाग की तरफ से चार जले हुए व्यक्तियों को भी निकालने की रिहर्सल की गई। एसडीआरएफ की तरफ से मलवा काटकर मलवा काटकर तथा खिड़की दरवाजे को काटकर 2 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया।

जिसमें सिविल हॉस्पिटल की तरफ से इस पर काम करके अस्पताल भेजा गया। इस पूर्वाभ्यास में किसी की जान माल की हानि नहीं हुई। पुलिस की तरफ से सभी एसीपी सभी थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।