April 27, 2024

विधायक ने आरडब्ल्यूए द्वारा पौधरोपण अभियान का किया शुभारम्भ

Faridabad/Alive News: तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि पौधे लगाना वास्तव में मानवता की रक्षा करना है। पौधों का महत्व सभी जानते हैं लेकिन पिछले दिनों कोविड काल में लोगों को इनका महत्व दोबारा से याद आया है। लोगों को आज पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन का महत्व पता चल गया है।

विधायक ने कहा कि आज प्राणायाम द्वारा करीब 5000 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। जिसमें छायादार वृक्षों के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं। आज हमें इन्हें पालने में थोड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन कल यह अनंत काल तक हमें लाभ देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र को ग्रेटर फरीदाबाद नाम देने के बाद यहां पर हाई राइज बिल्डिंग के लिए फायर टेंडर मशीनें भी जल्द आने वाली हैं। वहीं इस क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए भी यहां पर एक बिजली सब स्टेशन भी लगभ बनकर कर तैयार है।

इसके बाद किसी प्रकार की बिजली की कमी नहीं रहेगी। लोगों से कहा कि आज और हम एक परिवार हैं, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं। आज यहां प्राणायाम आरडब्ल्यू ने रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेटर और रोटरी क्लब फरीदाबाद रॉयल्स के सहयोग से एक दिन में 1800 पौधे लगाए। इस अभियान के तहत यहां कुल 5000 पौधे लगाए जाएंगे। इसमें आम, पीपल, नीम, जामुन, अमरूद, फाइकस, अशोका आदि के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर नागर, प्राणायाम आरडब्ल्यूए से प्रधान साहिल कुमार, सचिव योगेश मान, कोषाध्यक्ष अमित चंद्रा, वरिष्ठ उप प्रधान नितिन अरोड़ा, अंजना सिंह, हेमलता भारद्वाज, हितेश साहनी, विपिन नागपाल, विजय भारद्वाज, विजय सिंह, रोटरी गवर्नर अनूप जिंदल, एजी रोटेरियन डॉ सुमित वर्मा, पवन अग्रवाल, रोटेरियन नरेश मलिक, रोटेरियन विजय कुमार गुप्ता आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।