April 16, 2024

सामुदायिक रेडियो के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक

Palwal/Alive News : एन.जी.एफ. कॉलेज के रेडियो के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। समय-समय पर डॉक्टरों के द्वारा रेडियो के माध्यम से संदेश दिए जा रहे हैं कि हम अपने आपको किस तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। वैक्सीन से संबंधित सभी जानकारी वीडियो के द्वारा दी जा रही है। पलवल जिले के लोगों से एन.जी.एफ. कॉलेज की टीम द्वारा अपील की जा रही है कि वह सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें और टीकाकरण अवश्य करवाएं।

एन.जी.एफ. कॉलेज समय-समय पर लोगों को इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा जागरूक करता रहता है ताकि सभी इस कोरोना महामारी के दौर में अपने आप को स्वस्थ रख सके। संजीवनी ओपीडी के माध्यम से तथा वैक्सीन कैंप के माध्यम से लोगों को बार-बार संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। आम जनता को इसका बहुत लाभ मिल रहा है वह जागरूक होकर इस महामारी से लड़ रहे हैं ।