May 3, 2024

हरियाणा में इन जिलों के पुस्तकालयों का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगी सुविधाएं

Chandigarh/Alive News: सभी पब्लिक पुस्तकालयों के रखरखाव व देखरेख का काम सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को सौंप दिया गया है। पहले यह काम उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से होता था। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने राज्य के सभी पब्लिक पुस्तकालयों के कायाकल्प की योजना तैयार की है। विभाग लोगों को दोबारा से पुस्तकालय की तरफ मोड़ने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा। पुस्तकालय में किताबों की कमी है। वहां उपलब्ध कराई जाएंगी आ जाएगा।

एचएसआईआईडीसी हरियाणा सरकार की औद्योगिक एजेंसी है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी युग में हर कोई मोबाइल या लैपटॉप पर ही पढ़ने में रुचि लेने लगा है।

अग्रवाल के अनुसार अंबाला, करनाल, गुरुग्राम जिला की लाइब्रेरी को आधुनिक बनाने की योजना है। पुस्तकालय में नया फर्नीचर लगाया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इन मॉडर्न पुस्तकालयों में किताबों की सूची ऑनलाइन की जाएगी। इन लाइब्रेरी में डिस्टर्ब माध्यम से भी पुस्तकें पढ़ने की सुविधा उपलब्ध होगी।