May 18, 2024

फरीदाबाद में पकड़ी गई ऑक्सीजन की बड़ी खेप

Faridabad/Alive News : महामारी के बढ़ते मामलों के बीच जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। आए दिन जिले के अलग-अलग हिस्सों से कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज डीएलएफ सेक्टर 31 से सामने आया जहां एक कंपनी में करीब 50 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी के लिए रखे हुए थे। ‌ एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया।

डीएलएफ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के लिए लगभग करीब 50 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए मौके पर ही एसएचओ को इस विषय में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसएचओ ने कंपनी की तलाशी ली तथा आगे की कार्यवाही अमल में लाने की बात कही।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर इस समय ऑक्सीजन की कालाबाजारी चल रही है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि कंपनी में करीब 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं। विधायक ने भाजपा सरकार पर मरीजों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं तथा इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है।