May 4, 2024

सरकारी भवनों और होटलों को कोविड केयर सेंटर के लिए किया अधिग्रहित

Palwal/Alive News: जिलाधीश नरेश नरवाल ने महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सार्वजनिक हित में जिला पलवल के विभिन्न सरकारी, निजी संस्थानों, भवनों और होटलों को कोविड केयर सेंटर के लिए अधिग्रहित किया है। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पलवल के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने हरियाणा अचल संपत्ति के आवश्यकता और अधिग्रहण अधिनियम 1975 की धारा 3 की उप धाराऔर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26, 30 व 34 के तहत इन भवनों को अधिग्रहित किया है।

जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि इन संस्थानों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स में आईसीयू बैड्स को छोडकर लगभग 3110 बैड्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिनमें आईटीआईएम महाविद्यालय पलवल में 60, आगरा चौक स्थित पौश होटल में 50, पंचायत भवन पलवल में 50, पप्पन प्लाजा नजदीक सेक्टर-2 पन्ना विहार में 60, मिलेनियम होटल बघौला में 300, रोयल प्लेस होटल पलवल में 40, शिव कॉलोनी स्थित आर्य होटल में 40, पंचवटी कॉलोनी स्थित महाराणा प्रताप भवन में 60,अमबीनो बैंकेट हॉल में 50, जाट धर्मशाला पलवल में 50, पलाडियम बैंकट हॉल में 50 50 बैड्स शामिल हैं।

ऐसे ही होटल पौश में 40, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित लांस भवन सामुदायिक केंद्र में 60, माल गोदाम रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 100, कालरा फार्म पार्टी लान एंड बैंकेट पलवल में 70, बघेल भवन कुशलीपुर में 50, आईटीआई हथीन में 250, बहुतकनीकि संस्थान उटावड़ हथीन में 250, लोटस तुलिप गदपुरी में 600, क्लब हैवन ओमेक्स सिटी में 40, सांची ग्रीन पलवल में 300, जिला परिषद भवन पलवल में 40, सेठ जेठानंद पंजाबी धर्मशाला में 100, ग्रांड प्रकाश ढाबा पलवल में 100, मिलन ढाबा पलवल में 100, मान सिंह ढाबा पलवल में 100, ब्राह्मïण धर्मशाला पलवल में 50, कैंप मार्किट न्यू कॉलोनी पलवल में स्थित सामुदायिक केंद्र में 50 बैड्स शामिल हैं।

इसके अलावा जिलाधीश द्वारा जारी ओदशानुसार सिविल सर्जन पलवल को कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना के लिए आवश्यक सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और चिकित्सा कर्मचारियों को तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा इन सभी कोविड सेंटर्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इस संबंध में एसडीएम पलवल, होडल और हथीन अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों के कोविड केयर सेंटर्स की बोर्डिंग और लॉजिंग के लिए ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।