March 29, 2024

जमीन बेचने के नाम पर ठगे लाखों, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेची हुई जमीन की रजिस्ट्री किसी दूसरे व्यक्ति के नाम कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी गंगावीर के अनुसार ग्रीन फिल्ड कालोनी निवासी सत्यनारायण ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका गांव आलापुर निवासी रिंकू, खेमचंद, मांदकोल गांव निवासी मदन लाल व नेतराम से 20 दिसंबर वर्ष 2020 को सात बीघा जमीन का सौदा 70 लाख रुपये में तय हुआ था।

24 दिसंबर को पीड़ित ने दस लाख रुपये उक्त लोगों को दे दिए। गत 12 जनवरी वर्ष 2021 को उक्त लोगों ने तहसील से एनओसी लेकर जमीन को लोन मुक्त करा लिया। पीड़ित ने रजिस्ट्री कराने की बात कही तो उक्त लोगों ने रजिस्ट्री नहीं कराई।

इसके बाद में पीड़ित को पता चला कि उक्त लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री सहारनपुर गांव (फरीदाबाद) निवासी तेज प्रकाश के नाम कर दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।