January 11, 2025

Lakhimpur Kheri : क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा

UP/Alive News : लखीमपुर खीरी कांड मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. गुरुवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अब तक हुई चीजों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. दूसरी तरफ आज पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए.

पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अबतक क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है. घर पर नोटिस चप्सा करके उसे 10 बजे बुलाया गया था. फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में इंतजार हो रहा है. दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्नाटा है. वह घर पर मौजूद नहीं है. पुलिस ने कल मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था.

बहराइच के लिए निकले संजय सिंह
लखीमपुर खीरी कांड में जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके पविवारों से मिलने AAP सांसद संजय सिंह नानपारा बहराइच जा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
लखीमपुर मसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. बता दें कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. इसमें कितने गिरफ्तार, FIR, जांच पैनल आदि की जानकारी मांगी गई थी. कोर्ट ने बताया था कि जनहित याचिका पर कोर्ट लखीमपुर कांड पर सुनवाई कर रहा है.