April 27, 2024

ग्राहकों को डिपॉजिट पर ज्यादा और लोन पर कम इंटरेस्ट उपलब्ध कराएगा इसाफ बैंक

Faridabad/Alive News: एनआईटी पांच रेलवे रोड पर आज इसाफ़ बैंक की शुरुआत पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना ने रिबन काटकर की। बैंक में अन्य निजी बैंकों के मुकाबले कम बैलेंस अमाउंट पर ग्राहकों के खाते खोले जाएंगे। एनआईटी फरीदाबाद में इसाफ बैंक की आज पहली ब्रांच स्थापित की गई है। इस बैंक की पूरे देश में 600 से अधिक ब्रांच है।

स्मॉल फाइनेंस में यह बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन की सुविधा सहित फिक्स डिपॉजिट अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ ऑफर कर रहा है। क्लस्टर हेड चंद्रेश शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद में आज उन्होंने इसाफ बैंक की पहली ब्रांच स्थापित की है। इसका उद्देश मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाना है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को किसी कारणवश लोन नहीं मिल पाता बैंक प्रयास करेगा की उन्हें भी बैंक के साथ जोड़ा जाए और लोन की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जसवंत सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान विवेक रावत, क्लस्टर हेड चंद्रेश शर्मा, ब्रांच हेड विवेक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।