May 3, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,948 मामले आए सामने, 219 संक्रमितों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,948  मामले दर्ज किए गए। जबकि पिछले 24 घंटे में 219 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। नए केस का आंकड़ा 9 दिन बाद सबसे कम रहा। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लंबे समय बाद 300 के नीचे पहुंचा है। हालांकि केरल में कोरोना के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं। राज्य में रोजाना 29 हजार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। वहीं केरल में निपाह वायरस से एक बच्चे की मौत ने और चिंता बढ़ा दी है। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से एक लाख के बीच है। बाकी राज्यों में यह संख्या 10 हजार के नीचे है। देश में अब तक कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के करीब 300 केस सामने आए हैं।