May 5, 2024

HTET 2021: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 25 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2021 के लिए नोटिफिकेशन सोमवार 15 नवंबर जारी किया गया। अधिसूचना जारी होने के साथ ही, बोर्ड ने हरियाणा टीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, हरियाणा टीईटी 2021 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

इसके बाद उम्मीदवार 26 से 28 नवंबर तक अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन आवश्यक संशोधन या सुधार कर पाएंगे। बीएसईएच द्वारा एचटीईटी 2021 का आयोजन अगले माह में 18 और 19 दिसंबर को किया जाना है और परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 8 दिसंबर से डाउनलोड के लिए बोर्ड द्वारा उपलब्ध करा दिये जाएंगे।

ऐसे करें एचटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन
हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, haryanatet.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम स आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी एचटीईटी 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जो कि एक लेवल की परीक्षा के लिए है। वहीं, दो लेवल की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये और तीन लेवल के लिए 2400 रुपये का शुल्क भरना होगा। हालांकि, हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क अधिकतम 50 फीसदी तक की छुट दी गयी है।

हरियाणा टीईटी 2021 के लिए योग्यता
हरियाणा टीईटी 2021 का आयोजन तीन स्तरों पर शिक्षक पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाएगा । लेवल 1 पहली कक्षा से पांचवी कक्षा (प्राइमरी टीचर) के लिए, लेवल 2 कक्षा 6 से कक्षा 8 (टीजीटी) शिक्षक के लिए और लेवल 3 परीक्षा पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) बनने के लिए आयोजित की जाएगी।

तीनों स्तरों के लिए योग्यता
लेवल 1 के लिए योग्यता: न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा।
लेवल 2 के लिए योग्यता: न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा।
लेवल 3 के लिए योग्यता: न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री और बीएड डिग्री।