May 5, 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोहतक में छापा मार कर भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। इस दौरान टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को रुपये समेत काबू भी किया है। आरोपियों के पास से भ्रूण लिंग जांच में प्रयोग होने वाली पोर्टेबल मशीन भी बरामद की है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सीएमओ को शिकायत मिल रही थी। सीएमओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए टीम गठित की। टीम ने एक दलाल से संपर्क किया। दलाल ने भ्रूण लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये में सौदा तय किया।

वह गर्भवती महिला को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव महरौली ले गया। यहां एक व्यक्ति बगैर पंजीकरण व चिकित्सक के भ्रूण लिंग जांच करने लगा। इन्हें टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके पास से 35 हजार रुपये, पोर्टेबल मशीन बरामद हुई। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।