May 9, 2024

हरियाणाः सुनारिया जेल में तीसरी बार मारपीट, तीन घायल, जांच में जुटी पुलिस

File Photo

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में सुनारिया जेल में 15 दिन में तीसरी बार मारपीट की घटना सामने आ रही है। बंदियों के बीच मारपीट होने से जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे टेलीफोन बूथ पर बंदी आपस में भिड़ गए। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। तीन घायलों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हर रोज की तरह सुबह जेल अधिकारियों ने बैंरक के अंदर बंदियों की गिनती की गई। इसके बाद उनको छोड़ दिया गया। तीन बंदी टेलीफोन बूथ पर अपने परिजनों से बातचीत करने आए थे, जहां हर रोज उनको पांच मिनट परिजनों को कॉल करने की अनुमति होती है। वहां पहले बात करने को लेकर एक ही बैरक के बीचों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

बूथ पर मौजूद जेल के सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह बीचबचाव कराया। इसके बाद घायल तीन बंदियों को पीजीआई ले जाया गया। इससे पहले पिछले 15 दिन में जेल में टीवी के रिमोट व दूध की थैली को लेकर भी मारपीट हो चुकी है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।