May 3, 2024

विधानसभा में गूंजा तिगांव की बदहाली का मुद्दा, एक्शन अभी बाकी

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद की बदहाल सीवरेज व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा आज हरियाणा विधानसभा में जमकर गूंजा। तिगांव क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में आज अपने प्रश्रकाल के दौरान ग्रेटर फरीदाबाद की इस प्रमुख समस्या को उठाते हुए कहा कि आज ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले हजारों लोग बिजली, पानी, सड़कें व सीवरेज प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। सरकार को ईडीसी तथा आईडीसी जैसे टैक्स जमा करवाने के बावजूद भी लोग नारकीय जीवन को मजबूर हो रहे है।

नागर ने कहा कि हालात इतने बदत्तर हो गए है कि अक्सर यहां के लोग सड़कों पर उतरकर धरने-प्रदर्शन करने लगे है, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह यहां के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाए और इस समस्या के समाधान के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। विधायक ललित नागर के इस प्रश्र के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली, पानी, सड़कें तथा सीवरेज जैसी मूलभूत साुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है, सिवाय उन क्षेत्रों में जहां कब्जे नहीं मिले और सिविल रिट याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेटर फरीदाबाद के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है।