May 4, 2024

एक वर्ष की एक्सटेंशन और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी करे सरकार : कुलभूषण शर्मा

Faridabad/Alive News : निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने मांग कि की कोरोना के कारण दो साल से बंद पड़े प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से टूट चुके है और आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है, ऐसे में उनसे मान्यता की शर्तें पूरी कर पाना बिल्कुल नामुमकिन है। उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूल एक तरफ तो आर्थिक संकट और बच्चों के अन्य प्रदेशों के पलायन की समस्या के कारण संख्या की कमी की समस्या को झेल रहे है। वहीं दूसरी तरफ अधिकांश अभिभावकों के फीस न देने के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहे है।

ऐसे में सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जा रहे है कि वह दो महीने में मान्यता की शर्तो को पूरा कर ऑनलाइन आवेदन करे जो उनके लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है। कुलभूषण शर्मा ने कहा मान्यता की शर्तें पूरा करने में विद्यालयों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते है, जो ऐसे समय मे प्राइवेट स्कूल खर्च करने के हालात में नही है। कुलभूषण शर्मा ने अनुरोध किया कि सरकार अगर ऐसे में उन्हें कोई आर्थिक राहत प्रदान नही कर सकती तो कम से कम इस साल बिना शर्त एक्सटेंशन तो जारी कर ही देनी चाहिए, उन्होंने यह भी मांग की कि जो स्कूल निदेशालय में एक्जिस्टिंग स्कूलों की सूची में शामिल होने के लिए लंबित पड़े है। विभाग को तुरंत उनकी सूची जारी करनी चहिये। ताकि वे भी मान्यता के लिए आवेदन कर सके, कुलभूषण शर्मा ने मांग की कि सरकार प्राइवेट स्कूलों की प्लेज़ मनी दूसरे राज्यों की तर्ज पर कम करे ताकि उन पर अनावश्यक आर्थिक बोझ ना पड़े।