April 20, 2024

फरीदाबाद पुलिस ने 66 मुकदमे दर्ज कर 67 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीमों ने 24 घंटे के अंदर 66 मुकदमे दर्ज कर 67 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से करीब 1.14 लाख रूपये बरामद किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े अपराधों के घटित होने के पीछे शराब और जुआ बहुत बड़ा कारण होता है। जुआ खेलकर जल्दी पैसे कमाने का लालच व्यक्ति को कंगाल बना देता है और जुए में हारते-हारते उसके सिर लाखों रुपए का कर्जा हो जाता है जिसके पश्चात वह अपना कर्जा चुकाने के लिए चोरी, लूट, नशा तस्करी, अपहरण इत्यादि वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है।

निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कल फरीदाबाद में जुआ अधिनियम के तहत 66 मुकदमे दर्ज करके 67 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसमे सबसे अधिक सेक्टर 58 में 7, मुजेसर व सुरजकुंड में 6, एसजीएम नगर, कोतवाली व सारन में 5, एनआईटी व धौज में 4, आदर्शनगर, डबुआ व शहर बल्लभगढ़ में 3, सेंट्रल, छायंसा,सेक्टर-17, ओल्ड, सदर बल्लभगढ़ में 2, सराय ख्वाजा, तिगांव, पल्ला, सेक्टर-8 व बीपीटीपी में 1-1 मुकदमा दर्ज किया गया है।