April 28, 2024

फरीदाबाद मॉडल स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद मॉडल स्कूल, सैक्टर-31, का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम वर्ष 2021में भी शत-प्रतिशत रहा। इस बार भी दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद मॉडल स्कूल के नाम को चार चाँद लगाए। एफ0एम0एस0 के छात्र सक्षम मित्तल ने 98.4 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और वैशाली वर्मा ने 96.2 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 95.6 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 95.2 प्रतिशत, हर्षिता अग्रवाल ने 94.6 प्रतिशत, सिद्धिक शर्मा ने 94.4 प्रतिशत, निशांत ने 94.2 प्रतिशत, राघव पारीक ने 93.2 प्रतिशत, वंशिका मौहली ने 93 प्रतिशत, गरिमा मिश्रा ने 92.4 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 92.2 प्रतिशत, यश पटेल ने 91.4 प्रतिशत और दिव्यांशु मित्तल ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(गणित)विषय में सक्षम मित्तल ने 100 प्रतिशत, दिव्यांशु मित्तल ने 95 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 95 प्रतिशत, सिद्धिक शर्मा ने 95 प्रतिशत, वैशाली वर्मा ने 95 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 95 प्रतिशत, डोली ने 94 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 94 प्रतिशत, हर्षिताअग्रवाल ने 93 प्रतिशत, यश पटेल ने 93 प्रतिशत, आदित्य चौबेने 92 प्रतिशत, गरिमा मिश्रा ने 92 प्रतिशत, निशांत ने 92 प्रतिशत, वंशिका मौहली ने 91 प्रतिशत, अंश तिवारी ने 90 प्रतिशत, प्रियांशु द्विवेदी ने 90 प्रतिशत और राघव पारीक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(हिंदी)विषय में वैशाली वर्मा ने 98 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 98 प्रतिशत, राघव पारीक ने 98 प्रतिशत, सक्षम मित्तल ने 97 प्रतिशत, हर्षिता अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, गरिमा मिश्रा ने 95 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 95 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 95 प्रतिशत, सिद्धिक शर्मा ने 95 प्रतिशत, वंशिका मौहली ने 95 प्रतिशत, आरती कुमारी ने 94 प्रतिशत, डोली ने 93 प्रतिशत, अंकुश ने 93 प्रतिशत, आदित्य चौबे ने 92 प्रतिशत, निशांत ने 92 प्रतिशत, रागिनी गुप्ता ने 91 प्रतिशत, अंश तिवारी ने 91प्रतिशत, हर्ष कुमार ने 91 प्रतिशत, निधि भारद्वाज ने 91 प्रतिशत, निकिता ने 91 प्रतिशत, स्नेहा ने 91 प्रतिशत, शिवानी ने 91 प्रतिशत, ताबिश ने 91 प्रतिशत, यश पटेल ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(अंग्रेजी)विषय में सक्षम मित्तल ने 99 प्रतिशत, निशांत ने 99 प्रतिशत, सिद्धिक शर्मा ने 99 प्रतिशत, मोहित वाधवा ने 98 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 98 प्रतिशत, वैशाली वर्मा ने 98 प्रतिशत, वंशिका मौहली ने 98 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 98 प्रतिशत, राघव पारीक ने 98 प्रतिशत, डोली ने 97 प्रतिशत, हर्षिता अग्रवाल ने 97 प्रतिशत, स्नेहा ने 97प्रतिशत, आदित्य चौबे ने 95 प्रतिशत, आकाश मेहता ने 95 प्रतिशत, पायल ने 95 प्रतिशत, शिवानी ने 95 प्रतिशत, यश पटेल ने 95 प्रतिशत, आरती कुमारी ने 94 प्रतिशत, गरिमा मिश्रा ने 94 प्रतिशत, ऐश्वर्या ने 94 प्रतिशत, हर्षकुमार ने 93 प्रतिशत, निधि भारद्वाज ने 93 प्रतिशत, दिव्यांशु मित्तल ने 92 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 92 प्रतिशत, हनमीत कौर ने 92 प्रतिशत, प्रियांशु द्विवेदी ने 92 प्रतिशत, स्नेहाझा ने 92 प्रतिशत, ताबिश ने 92 प्रतिशत, प्रीती ने 91 प्रतिशत, रागिनी गुप्ता ने 91 प्रतिशत, निकिता ने 91 प्रतिशत, अंशु शर्मा ने 90 प्रतिशत, कुनाल नेहरा ने 90 प्रतिशत, अंकुश ने 90 प्रतिशत, चेतन ने 90 प्रतिशत, दक्ष जाजुडाने 90 प्रतिशत, और खुशी तिवारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(सामाजिक विज्ञान)में विषय सक्षम मित्तल ने 98 प्रतिशत, गरिमा मिश्रा ने 97 प्रतिशत, निशांत ने 97 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 97 प्रतिशत, वैशाली वर्मा ने 97 प्रतिशत, हर्षिता अग्रवाल ने 96 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 96 प्रतिशत, वंशिका मौहली ने 96 प्रतिशत, आकाश मेहता ने 95 प्रतिशत, दिव्यांशु मित्तल ने 95 प्रतिशत, सिद्धिक शर्मा ने 95 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 95 प्रतिशत, राघव पारिक ने 95 प्रतिशत, स्नेहा झा ने 95 प्रतिशत, अंश तिवारी 94 प्रतिशत, आरती कुमारी 93 प्रतिशत, आदित्य चौबे ने 92 प्रतिशत, ताबिश ने 92 प्रतिशत, यश पटेल ने 92 प्रतिशत, रागिनी गुप्ता ने 91 प्रतिशत, निधि भारद्वाज ने 91 प्रतिशत, पायल ने 90 प्रतिशत औरशिवानी ने 90 प्रतिशत अंकप्राप्तकिए।

(विज्ञान)ं विषय में सक्षम मित्तल ने 98 प्रतिशत, वैशाली वर्मा ने 93 प्रतिशत, हर्षिता अग्रवाल ने 92 प्रतिशत, नौशीन अंसारी ने 92 प्रतिशत, अशर ऐजाज ने 92 प्रतिशत और निशांत ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विदयालय का नाम रोशन किया।

सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 107 छात्रों ने विभिन्न विषयों में कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके फरीदाबाद मॉडल स्कूल को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एफ0एम0एस0 के प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशिबाला ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।