May 1, 2024

श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना एवं हनुमान जन्मोत्सव

Faridabad/Alive News: श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर कैली धाम बल्लभगढ़ में मंदिर स्थापना एवं हनुमान जन्मोत्सव का धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें निशान यात्रा (ध्वजा), सुंदरकांड पाठ, भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस बार मंदिर परिसर में विशेष रूप से फूल बंगला व छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के तमाम गणमान्य भक्तजनों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर कमेटी को भव्य प्रोग्राम के लिए बधाई दी। निशान यात्रा में 551 महिलाओं व पुरुषों बच्चों के साथ झाड़सेतली शिव मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर और मंदिर पर पहुंची। मंदिर में संकट मोचन हनुमान मंडल की तरफ मनमोहन शर्मा, मुकेश वर्मा, पवन जोशी, धीसाराम खंडेलवाल, शंभू नाथ पांडे, देव चंद सैनी, हनुमान प्रसाद शर्मा ने सुन्दर कांड पाठ की शुरुआत की। सुंदरकांड समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

भजन संध्या में मुख्य रूप से योगेश तिवारी उर्फ मुन्ना, मनीषा राजपूत, पलवल से मोनू सोनी, उदयपुर से आई कमिता राठौड़ ने भजनों का समा बांधा और भक्तों ने झूम कर आनंद उठाया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के मंच संचालन घनश्याम आहूजा ने किया। ज्योति प्रज्वलित पूजा का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी जेठमल इंदौरिया, किशन महाराज, बृज बिहारी द्विवेदी, पं.लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि में संपन्न करवाया।

कार्यक्रमों में संदीप शर्मा, ललित गर्ग, अंकुर मंगला, अशोक शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, विद्यानंद यादव, मदन गोपाल बंसल, सतपाल यादव, अरविन्द शर्मा, राजेन्द्र मूंदड़ा, पंकज गर्ग, विमल खण्डेलवाल, मधुसूदन माटोलिया, विक्रम, रवि, अशोक रावत, पं. कन्हैयालाल, दीपक राठौर, उत्तमराज शर्मा, रघुनाथ शाह आदि लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन में मंदिर के प्रधान पवन वशिष्ठ ने वी एस चौधरी, अरुण बजाज, प्रेम प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी कैलाश शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग देने पर आभार प्रकट किया एवं पटका पहनाकर सम्मान किया।