April 23, 2024

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत किसानों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना किया जाए सुनिश्चित

Palwal/Alive News: अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सुधीर राजपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत चिह्नित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत किसानों को जे. फार्म समय पर उपलब्ध करवाने तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत सभी किसानों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, स्वामित्व योजना की प्रगति, ई-ऑफिस कार्यान्वयन, मेरी फसल मेंरा ब्यौरा ,मेरा पानी मेरी विरासत, जल शक्ति अभियान, जल जीवन मिशन, प्रमुख परियोजनाओं पर प्रगति-अमृत योजना सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अतरिक्त मुख्य सचिव ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को जे. फार्म समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत सभी किसानों का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में पीली सरसों पैदावार का निरीक्षण कर विवरण तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत जिले में अब तक 70 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण हो चुका है। जिले में किसानों द्वारा 500 एकड़ भूमि में पीली सरसों की बिजाई की है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 528 किसानों को लगभग 54 लाख 83 हजार 837 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार बाजरे की रिप्लेसमेंट के तहत दलहन लगाने वाले 64 किसानों को 4 लाख 54 हजार 480 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।