December 19, 2024

दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत शहीद पुलिसकर्मी सतबीर और योगराज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: शहीदों के नमन कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद पुलिस ने शहीद पुलिस जवान “पुलिस झंडा दिवस” के उपलक्ष्य में मनाया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और उपायुक्त मुख्यालय नितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहीद पुलिसकर्मी सिपाही सतबीर व सहायक उप निरीक्षक योगराज की याद में गांव जाजरू व एनआईटी 5 नम्बर के सरकारी स्कूल फरीदाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांव जाजरू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सन 2006 में शहीद हुए पुलिस जवान सतबीर ने 1976 में शहीद हुए पुलिस जवान योगराज मेहता के चित्र पर सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी सविता बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रही। उप निरीक्षक महेश व दिनेश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उप निरीक्षक राम चौकी इंचार्ज सीकरी,हैड कांस्टेबल गजेन्द्र, आनन्द, महिला सिपाही आरती के साथ निवर्तमान पार्षद जसवंत सिंह, स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति मंगला, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी, एन.एच.पांच के एफ ब्लॉक के प्रधान विजय कथूरिया, शहीद पुलिस कर्मी योगराज के पुत्र अरविन्द मेहता, राजेश मेहता, पुत्री स्नेहा मेहता, सुमन बाली, मोहिनी दत्ता, नीरू दत्ता, सुभाष मेहता, रमेश बाली, सुनील दत्ता, संजीव दत्ता, देव बक्शी, रंजना बक्शी, रवि चावला, टीटू बग्गा, चौ. नरेन्द्र, चौ. आजाद सिंह भाटी, चौ. चवल सिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने शहीद पुलिस कर्मी योगराज मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी।