April 25, 2024

शरद फाउंडेशन एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में ड्राइंग कंपीटीशन आयोजित

Faridabad/Alive News: शरद फाउंडेशन द्वारा बच्चों का ड्रॉइंग कंपीटीशन कराया गया , यह कार्यक्रम शरद फाउंडेशन ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा संचालित ” आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया। कार्यक्रम शरद फाउंडेशन के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 30 बच्चों ने हिस्सा लिया । जिनमें से सोनम गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , मोना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और एक काफ़ी छोटे बच्चे राज को भी पुरस्कृत किया गया ।

ज्ञात रहे शरद फाउंडेशन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद के सानिध्य में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान , योगा , वैक्विनेशन , कानूनी जागरूकता बच्चों के लिए , ड्राइंग कंपीटीशन , बाल भिक्षुक मुक्त फरीदाबाद मुहिम , आदि कार्यक्रम आयोजित करता रहा है ।

कार्यक्रम के दौरान शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा , शरद फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं प्रवक्ता दीपक शर्मा शक्ति , फाउंडेशन के ट्रस्टी राजेश कश्यप जी ,जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल ,शरद फाउंडेशन की टीम सदस्य शीनू जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को मिठाईयां बांटी गई और प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।