May 3, 2024

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का हुआ तबादला, एससीईआरटी की बनी डिप्टी डायरेक्टर

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद में शिक्षा के क्षेत्र में ‘लेडी सिंघम’ अधिकारी के नाम से मशहूर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का मंगलवार को तबादला हो गया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी को अब गुरुग्राम के एससीईआरटी में उपनिदेशक के रिक्त पद पर नियुक्ति दी गयी है। हालांकि, फरीदाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति को लेकर कोई निर्णय नही हुआ है।

बता दें, कि फरीदाबाद में रितु चौधरी की छवि एक बहादुर और ईमानदार अधिकारी के रूप में सामने आई है। उनके काम करने का तरीका अन्य अधिकारियों से बिल्कुल अलग है। इसी वजह से वह न सिर्फ अपने कार्यालय के कर्मचारियों बल्कि आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय है। उनकी बहादुरी और ईमानदारी का इनाम हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने को लेकर हरियाणा के राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया था। रितु चौधरी ने जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास किया है। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि आज सरकारी स्कूलों की स्तिथी में काफी सुधार आया है।