March 29, 2024

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी राष्ट्रीय पुरस्कार से हुई सम्मानित

Faridabad/Alive News: केंद्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा आयोजित ऑल इंडिया चिल्ड्रन आईसीटी फेस्टिवल में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) रितु चौधरी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया तथा इस फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज बाजपेयी, प्रो. अशोक ओगरा, एनसीईआरटी के जॉइंट डायरेक्टर प्रो. अमरेंद्र बेहरा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे .

आपको बता दे कि यह पुरस्कार शिक्षा हरियाणा परियोजना के तहत बनाए गए डिजिटल गेम्स और एनिमेटेड वीडियो लेक्चर के लिए दिया गया है। इस वर्ष रितु चौधरी पूरे देश से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) हैं।

अन्य पुरस्कार विजेताओं में प्रो इंदु कुमार, डीआईसीटी, सीआईईटी, एनसीईआरटी (NCERT) और अन्य प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल हैं।