April 16, 2024

राजा नाहर सिंह किले में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ करेगी संयुक्त आपदा प्रबंधन का अभ्यास

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 30 नवंबर को राजा नाहर सिंह फोर्ट बल्लभगढ़ में जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक दिन का मॉक ड्रिल दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसमें पहले चरण में टेबल टॉप एक्सरसाईज की जाएगी। इसमें एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अलग-अलग घटनाओं की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएंगी और वहां से टीमों के पहुंचने व आपदा से निपटने के रिसपांस को देखा जाएगा। दूसरे सत्र में राजा नाहर सिंह फोर्ट के कर्मचारी व अन्य के साथ आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा।