December 28, 2024

भाखरी गांव में बने अवैध निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम तोड़फोड़ विभाग ने सीएम फलाइंग दस्ता की शिकायत पर भाखरी गांव में बने कई अवैध निर्माणों तथा बाउंड्री बाल को गिराया।

दरअसल, उन दिनों जिला प्रशासन अवैध निर्माणों को लेकर सख्त नजर आ रहा है। अवैध निर्माण वाले स्थानो को चिन्हित कर तोडफोड की कार्यवाही अमल मे ला रहा है। आज गर निगम तोड़फोड़ विभाग ने सीएम फलाइंग दस्ता की शिकायत पर भाखरी गांव में बने कई अवैध निर्माणों तथा बाउंड्री बाल को गिराया।

इसके अलावा तोड़फोड़ दस्ते ने नीलम बाटा रोड के सर्विस रोड पर डिलाइट होटल के आगे भी कई अतिक्रमणों को भी हटाया। निगमायुक्त ने तोड़फोड़ विभाग को निर्देश दिए कि फरीदाबाद शहर में किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।