May 7, 2024

Corona Update: बीते 24 घंटे में देश में आए 16 हजार से ज्यादा मामले, 666 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं और इसके अलावा 666 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या दो लाख से नीचे बनी है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 73 हजार 728 है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले इस वक्त केरल में हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या 80 हजार से भी ज्यादा है। उधर दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है, जहां 24 हजार से कुछ ज्यादा एक्टिव केस हैं। इन दोनों राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 107 एक्टिव केस हैं, जबकि दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 340 है।

इससे पहले शनिवार को केरल ने राज्य में हुई मौतों के आंकड़े में भी इजाफा किया। लेफ्ट सरकार ने 563 अतिरिक्त मौतों को नए आंकड़े में जोड़ा। बताया गया है कि इस कुल आंकड़े में केरल में 24 घंटे में हुई 99 मौतों के अलावा जून 2020 तक की रिकॉर्ड में नहीं रखी गईं 292 मौतों को शामिल किया गया। इसके अलावा केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत 172 अतिरिक्त मृतकों के नाम भी मृतकों की तालिका में जुड़े हैं।