April 28, 2024

Corona Update: जिले में आज आए कोरोना के 3 नए मामले, 11 स्वस्थ घोषित

Faridabad/Alive News: जिला के लोगों के लिए आज भी अच्छी खबर रही 2 महीने बाद आज रविवार को कोरोना के मामले केवल 3 आए है। जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का यह क्रम लगातार सातवें सप्ताह से निरंतर अड़त्तीसवें दिन जारी रहा है। इसमें एक अच्छी खबर यह भी है की रविवार को जिला में 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे हैं।

लगातार अड़त्तीसवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी निरन्तर राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को अब यह उम्मीद बंध गई है कि सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर बहुत कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए हिदायतों की पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल रही है।

आज रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 541401 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 540973 हो गई है। इसके अलावा 99707 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 46 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 40 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 86 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 249 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 917259 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 99707 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 816794 लोग नेगेटिव मिले है।