April 25, 2024

सीएम मनोहर लाल ने ट्रीटेड वेस्ट वाटर के इस्तेमाल की योजना तैयार करने के दिए निर्देश

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वेस्ट वाटर को ट्रीट करने के बाद उसका अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में वेस्ट वाटर के दोबारा इस्तेमाल संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जल के संकट को देखते हुए जहां-जहां पर शोधित किए गए जल का उपयोग किया जा सकता है, वहां पर अधिक से अधिक मात्रा में इसका उपयोग करने के लिए योजना बनाकर कार्य करें।

संबंधित विभागों के अधिकारियों की ओर से इस विषय पर स्पेशल बैठक बुलाकर काम को सिरे चढ़ाया जाए। मनोहर लाल ने कहा कि पावर प्लांट में इस्तेमाल किए जाने के लिए शोधित जल की आपूर्ति की जानी चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक तकनीक या इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हो। इससे भविष्य के लिए पीने योग्य पानी की अधिक से अधिक बचत हो सकेगी। वहीं, उद्योगों और भवन निर्माण साइटों पर भी शोधित जल का इस्तेमाल किए जाने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया।

एक अथॉरिटी करे पूरी देखरेख
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोधित जल का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए एक अथॉरिटी तय की जानी चाहिए। यह अथॉरिटी ही सभी संबंधित विभागों, स्थानीय निकायों, एचएसआईआईडीसी एवं अन्य प्राधिकरणों से तालमेल बनाकर योजना को आगे बढ़ाए। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, ऊर्जा विभाग के एसीएस पीके दास, सिंचाई विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।