May 3, 2024

जिले के सरकारी अस्पताल में कार्यरत्त हेड नर्स के घर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

Faridabad/Alive News :2 दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस द्वारा एक के बाद एक रेड डालकर अपराधियों पर नकेल कसने के सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला जिले के सरकारी अस्पताल बीके में काम करने वाली एक नर्स का है। इस नर्स पर आरोप है कि वह अपने घर पर ही अवैध रूप से अबार्शन कर रही थी। आरोपित का नाम सुदर्शन है और वह हेड नर्स के तौर पर जिले के नागरिक अस्पताल में कार्यरत है।

मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद सेक्टर आठ के मकान नंबर 1747 में रहने वाली हेड नर्स सुदर्शन के यहां शनिवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर डा. हरीश आर्य, डा. मान सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर संदीप मौजूद हैं। छापे के दौरान नर्स के घर पर सरकारी दवाएं मिली हैं। कहा जा रहा है कि नर्स को यहां पर गर्भपात करते हुए पकड़ा गया है। नर्स के यहां एक महिला का तीन माह का एक भ्रूण भी मिला है। जिस महिला का गर्भपात हुआ है वह भी मौके पर मिली है। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण जांच की किट भी बरामद हुई है।

आरोप है कि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की यह नर्स अपने घर पर ही अवैध रूप से गर्भपात कर रही थी। इसकी सूचना होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय गुप्ता ने पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ हरीश आर्य बल्लभगढ़ के नोडल अधिकारी रमन सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और इससे पूर्व एक गर्भवती महिला को भी छापेमारी के लिए तैयार किया। जानकारी के अनुसार यह इस नर्स ने महिला से 30 हजार रुपये में गर्भपात तय कर लिया। अल्ट्रासाउंड होने के बाद महिला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान विभाग को यहां से भारी मात्रा में गर्भपात संबंधी दवाएं यंत्र और अन्य इंजेक्शन मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।