April 24, 2024

डालसा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन डालसा वाईएस राठौर के दिशा निर्देश अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मंगलेश कुमार चौबे के मार्ग दर्शन में व हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा जिला फरीदाबाद द्वारा संयुक्त तत्वाधान मे स्वतंत्रता के 75वे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऐतमादपुर में आज वीरवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।

हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा जिला फरीदाबाद व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद मानवता की सेवा कर रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा स्काउट का परम धर्म है। रक्तदान शिविर में रक्तवीर ऊधम सिंह, ज्ञान प्रकाश, राकेश कुमार, गीता रानी,पूनम गिर्राज सिंह, भीम सिंह, नारायण सिंह, प्रवीन कुमार कर्दम, समय सिंह, योगेश, नीलम, पूनम कुमारी, संध्या, बीना, सीमा राजपाल, शकुंतला सहित सभी शिक्षकों ने रक्तदान शिविर में बढ चढकर भाग लिया।

पुरूष और महिला अध्यापकों एवं स्काउट के बच्चों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल व विशिष्ट अतिथि विष्णु शर्मा और सतीश चौधरी प्रिंसिपल थे। यह रक्तदान शिविर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा के जिला सचिव अजय कुमार शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। स्कूल की ओर से ईएसएचएम शशी वोहरा व प्राथमिक स्कूल के हैडटीचर व हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड फरीदाबाद के डी ओ सी चतर सिंह ने सभी रक्तदाता वीरों व अतिथियों का स्कूल परिसर मे गर्म जोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद मनोज मित्तल ने स्कूल का निरीक्षण किया और रक्तदान शिविर लगाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान सर्वोपरि दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मवई के मुख्याध्यापक सतीश बेस्ट्टा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा के प्रधानाचार्या सतीश चौधरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मवई के मुख्यशिक्षक महावीर भडाना, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला के प्रतिनिधियों रामेश्वर यादव, प्रवेश भडाना, महेन्द्र सिंह अधाना मौजूद रहें।