April 19, 2024

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आरंभ साइकिल यात्रा का पलवल में हुआ भव्य स्वागत

Palwal/Alive News: भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन काशी हिंदू विश्वविद्यालय से राजघाट नई दिल्ली तक 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया गया है।

शुक्रवार को पलवल आगमन पर अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया।
यात्री दल ने पलवल पहुंचकर सौ सत्तावन की क्रांति के अमर स्वतंत्रता सेनानियों सहित भारत के अन्य अमर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना और यात्रा मार्ग में पडऩे वाले विद्यालय, महाविद्यालय विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से रूबरू कराना है।

साइकिल यात्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन से आरंभ होकर गोपीगंज, प्रयागराज, काला कांकर रायबरेली, लखनऊ, काकोरी, बिठूर, कानपुर, कन्नौज, बिधूना, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, पलवल होते हुए नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर संपन्न होगी।
अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा दल में डा. बाला लखेन्द्र, नीतीश कुमार सुमन, अमरेश कुमार और आशु कुमार शामिल हैं। साइकिल यात्री विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित अमृत महोत्सव समारोह में हिस्सा लेंगे।