April 20, 2024

हरियाणा में ब्लैक फंगस के मिले 42 नए मामले

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ने लगे है। पिछले एक सप्ताह में 42 नए मामले सामने आए हैं। अब ब्लैक फंगस के केसों की संख्या बढ़कर 1665 हो गई है, जबकि पिछले सप्ताह 1623 थी। इसके सबसे अधिक मामले रोहतक, हिसार और गुरुग्राम में मिले हैं, जबकि सबसे कम मामले कैथल और कुरुक्षेत्र में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार रोहतक 412, हिसार में 387, गुरुग्राम में 338, फरीदाबाद 147, करनाल में 124 मरीज मिल चुके हैं। वहीं पानीपत 73, नूंह 57, सिरसा 53, झज्जर 10, सोनीपत-अंबाला 8-8, फतेहाबाद-भिवानी 6-6, रेवाड़ी 5 और कुरुक्षेत्र-कैथल में 1-1 मरीज मिल चुके हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग का दावा है कि मरीजों के इलाज के लिए अब तक कुल 41,449 एंफोटेरेसिन बी के इंजेक्शन भेजे जा चुके हैं। वहीं प्रदेश के सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां पर शुरू से ही एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन की कमी बनी हुई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक विभाग लगातार केंद्र से डिमांड कर रहा है लेकिन स्टॉक के लिए एक हजार से दो हजार इंजेक्शन ही मिल रहे हैं, जो आते ही मरीजों को लगा दिए जाते हैं। क्योंकि फंगस के मामलों में मरीज को उसके वजन के हिसाब से रोजाना 4 से 6 इंजेक्शन की जरूरत होती है।