April 28, 2024

सर्वजातीय सामूहिक विवाह बंधन में बंधें 25 जोड़े

Faridabad/Alive News: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 21वां सर्वजातीय 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया गया। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होती हुई दशहरा मैदान सेक्टर-16ए पहुंची। प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल और उनके साथियों ने आए हुए सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर और फूल मालाओं से स्वागत किया।

पूरे हिन्दु रीति-रिवाज से दूल्हा-दुल्हन की जयमाला और फेरे करवाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भागीरथ पचेरीवाला राष्ट्रीय कार्य समिति अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, संस्थापक गणपति भवन धर्मशाला अयोध्या, अपर्णा जैन, नीतेंद्र यादव कानपुर, पूर्व सीएमओ फरीदाबाद आर.सी. अग्रवाल के अलावा सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद, परम सानिध्य बीएम जिन्दल, प्रदीप अग्रवाल, नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग, अनिल गुप्ता चांदी वाले, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली मौजूद रहे।

इस अवसर पर वर.वधुओं को जीवन यापन करने का सामान क्रमश: बेड, रजाई, गद्दा, अलमारी, टी.वी., बर्तन, कपड़े, साड़ियां सहित अन्य सामान महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा भेंट किया गया। महासचिव संजीव कुशवाहा ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, इन्द्र पाल गर्ग, बलराज गुप्ता, भुवनेश्वर अग्रवाल, बी एल अग्रवाल, रज्जी गुप्ता आदि की भूमिका रही।