May 5, 2024

बीते 24 घंटे में आए 11,271 नए मामले, 285 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में 11हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों की संख्या तीन सौ से नीचे है। वहीं 11 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 35 हजार 918 तक रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहले से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 11,271 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 285 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा 131 हजार 376 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में आधा से ज्यादा केस केरल से दर्ज किए गए हैं।