March 29, 2024

बीते 24 घंटे में आए 10,423 नए मामले, 443 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी होती जा रही है, जिससे दैनिक मामलों में गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए। यह 259 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 12 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे। जो 248 दिनों में सबसे कम था। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों ने दम तोड़ दिया है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 15 हजार 21 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 581 पर पहुंच गया है । देश में कोरोना के 1 लाख 53 हजार 776 एक्टिव केस बचे हुए हैं। जो 250 दिनों में सबसे कम है।