April 27, 2024

झारसेंतली के विकास डागर ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Faridabad/Alive News : पूत के पैर पालने में ही दिखाई दे जाते हैं जिला के गांव झारसेंतली निवासी 19 वर्षीय विकास डागर  ने मुंबई में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके इस कहावत को पूरी तरह चरिढतार्थ  करके दिखाया है यह होनहार शूटिंग मास्टर विकास डागर दिल्ली यूनिवर्सिटी बीकॉम सेकंड इयर का छात्र है ।विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टैगोर एकेडमी सेक्टर 3 से पूरी की है इनके पिता धर्म सिंह डागर रिटायर्ड फौजी व माता बाला डागर एक घरेलू गृहणी है ।विकास के माता पिता ने उसकी शूटिंग खेल की प्रतिभा को कई वर्ष पहले पहचान लिया उन्होंने उनको शूटिंग के लिए प्रेरित किया विकास डागर ने पहले हरियाणा में 7 वीं रैंक ले कर अपना व अपने जिले का नाम रोशन किया है। अब मुंबई शहर में  चली 26 शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर में 22 अन्य जिलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। इस चैंपियनशिप मे  गांव झाड़सै्तलीके विकास डागर ने 400 में से 364 अंक प्राप्त करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इच्छा है कि वह नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई करें और वह भारत का नेतृत्व 2020 के ओलंपिक गेम मे करने की इच्छा रखता है ऐसे होनहार बच्चे पर उसके मां बाप के साथ साथ पूरे जिले  को भी गर्व महसूस होता है कि वह आगे चलकर अपने नाम के साथ साथ अपने गांव, शहर ,जिला व अपने देश का नाम रोशन करें।