January 22, 2025

करवा चौथ पर बाजार में सिविल ड्रेस में मौजूद रहेगी महिला पुलिस, मनचलों पर रहेगी नजर

Faridabad/Alive News : करवा चौथ के अवसर पर फरीदाबाद पुलिस ने महिला पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। महिला पुलिसकर्मी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सादी वर्दी में तैनात रहकर मनचलों पर नजर रखेंगे।

करवाचौथ के अवसर पर बाजारों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न हो और उन्हें मौके पर काबू किया जा सकें। इसके लिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जेबकतरे चोरी करने की कोशिश करते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती फरार हो जाते हैं। महिलाओं से अनुरोध है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने पर्स तथा अन्य कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें आपकी मदद अवश्य की जाएगी।