April 28, 2024

रक्तदान शिविर में महिलाओं ने किया रक्तदान

Faridabad/Alive News: महिला सेल मानव सेवा समिति और भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा, महिला पॉलिटेक्निक, प्रक्रुथी ट्रस्ट, हरसीरत फाउंडेशन, पहचान एनजीओ,चतरथ चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब मिडटाउन की महिला सेल के सहयोग से शनिवार 5 जून को महिला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महिला राजकीय पॉलिटेक्निक सेक्टर-8 के प्रांगण में आयोजित इस महिला रक्तदान शिविर में “महिलाएं भी रक्तदान में सबसे आगे” के संकल्प के साथ महिला रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान करके पुण्य कमाया।

इसमें पूनम राठी, बबीता राठी, मनुश्री माहेश्वरी ने पहली बार व कथक नृत्यांगना एलिशा दीप गर्ग ने नौवीं बार रक्तदान किया। सभी डोनर्स को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पौधा, सम्मान उपहार व पट्टिका, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा, कैम्प संयोजक अमर बंसल ने कहा है कि ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी को देखते हुए इससे पहले 23 मई को मानव भवन में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया था। जिसमें 52 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया था।

इस कैंप में फिनकेयर बैंक की नेहा त्रिपाठी ने अपने बैंक से 5 डोनर उपलब्ध कराए। कैंप के सफल आयोजन में मीनू वर्मा, प्रिंसिपल महिला पॉलिटेक्निक, रमा सरना, राज राठी, हरमीत कौर, अनिला बंसल, सुनीता रानी, तनुज चतरथ, मीनल गर्ग, का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अरुण बजाज, राजकुमार अग्रवाल, विनीता गुप्ता, अनूप गुप्ता, रेनू चथरथ, संदीप राठी, जितिन गौड़, पीपी पसरीजा, जसवंत सैनी, अनिल गर्ग, दीपक कुमार, सुष्मिता भौमिक, सीमा मंगला, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।