April 28, 2024

आज महिलाएं अबला नही सबला है : पार्थ गुप्ता

Faridabad/Alive News : हरियाणा महिला बाल विकास विभाग के द्वारा फरीदाबाद के स्पोर्ट कोम्प्लेक्स मेें बल्लबगढ अरबन व रूलर की महिलाओं के लिए बाल विकास अधिकारी शकुन्तला के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें बल्लबगढ के एसडीएम पार्थ गुप्ता मुख्यातिथि थे और सडक़ सुरक्षा के नोडल अधिकारी व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबन्धन डॉ.एमपी सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश भाटिया, चाईल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक विशेष अतिथि थे।

पार्थ गुप्ता ने कहा कि आज की महिलाएं अबला नही सबला है। सोनी महिवाल, कल्पना चावला, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर, मैरी कॉम जैसी सफल महिलाओं के अनेकों उदाहरण देकर बताया कि आप भी किसी से कम नहीं हो। आज मुझे आप जैसी कर्मठ महिलाओं को सम्मानित करते हुए अपार खुशी हो रही है। क्योंकि मुझे भी जिस मां ने जन्म दिया वह भी सफल महिला है। मैं मातृ शक्ति का दिल से सम्मान करता हूं और आप सभी महिला खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। खेल कूद प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड में हेमलता प्रथम, रेनू-द्वितीय, मोनिका तृतीय रहीं।

साईकिल रेस में रूकसाना प्रथम, मुबीना द्वितीय, पूजा तृतीय रहीं। पोटेटो रेस में कविता प्रथम, सीता द्वितीय, बिमलेश तृतीय रही। 100 मीटर रेस में मंजु प्रथम, सुमन द्वितीय, सर्वेश तृतीय रहे। 300 मीटर में रेनू फतेहपुर तगा से प्रथम, मोनिका फतुपुरा से द्वितीय, हेमलता जुन्हेडा से तृतीय रहीं।

इस अवसर पर प्रतिमा, शालू राज पूनम, मीरा, सुनीता, शीला, सविता, बालकिशन आदि मौजूद थे। धर्मेन्द्र व आदित्य मेहता ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। लतेश और पिंकी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर गीत प्रस्तुत किया। सीडीपीओ शकुन्तला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया।