February 24, 2025

महिला नहर में कूदी, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी रनजीत घोष और उसकी टीम को वाहनों की चेकिंग दौरान सूचना मिली की एक महिला गुरुग्राम कैनाल नहर में कूद गई है। सूचना मिलते ही वाहन चेकिंग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी रनजीत घोष और उनकी टीम के होमगार्ड ओमबीर और यतीन मौके पर पहुंचे गए और बचाव कार्य में जुट गए।

पुलिस और लोग के सहयोग से महिला को एक चुन्नी के सहारे से नहर से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। जिसके संबंध में थाना व डायल 112 की टीम को सूचना दी तथा महिला के भाई को भी सूचना देकर बुलाया गया। महिला व उसके भाई को थाना ओल्ड फरीदाबाद म पुलिस सौंपा गया।

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया उसका ससुराल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके कारण वह नाराज होकर परिजनों को डराने के लिए नहर के पास आ गई। लेकिन वंहा पर उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। महिला के ब्यान अनुसार महिला को उसके भाई के साथ उसके घर भेज दिया गया है।