May 9, 2024

50 ड्राईवरों को सड़क सुरक्षा और लाईन चैंज के संबंध में इंस्पेक्टर सतीश ने किया जागरुक

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य परिवहन ड्राईविंग स्कूल बल्लभगढ़ के प्रशिक्षणरत चालकों को सड़क सुरक्षा और लाईन चैंज के संबंध में ट्रैफिक टीआई इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने जागरुक किया। इस कार्यक्रम में ट्रैनिंग इंचार्ज विजेन्द्र सिह क्लर्क, देवेन्द्र सिह व करीब 50 ड्राईवरों ने भाग लिया। ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद द्वारा मनाए जा रहे 35वें सड़क सुरक्षा माह का आज आठवां दिन है, जो 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि हमें हमेशा सड़क पर बड़ी सावधानी से चलना चाहिए। सड़क पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से सड़क पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि रोड़ पर सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार नही करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। इन सब सावधानी से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताए। अपने वाहन को हमेशा नियंत्रित सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए।

अपनी लेन मे चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें, साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों की पालना करें, सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाडी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करें। दुपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो आप डायल 112 पर सूचना दें। हमेशा अपनी लाईन मे चलें, जब तक 18 वर्ष के ना हो कोई भी वाहन ना चलायें। ये सभी बातें अपने तक सीमीत ना रख कर अपने साथियों व घरवालों को भी बताने के लिये प्रेरित किया। विजेन्द्र सिह ट्रैनिंग इंचार्ज ने अवेयरनेस टीम व पुलिस प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद किया।