New Delhi/Alive News : दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सर्वाधिक गर्म दिन रहा। लेकिन शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक सप्ताह तक गर्मी व लू से राहत की उम्मीद है। विभाग ने शनिवार को आंधी-बारिश की चेतावनी दी है।
एनसीआर में शुक्रवार रात तक गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार तेज बारिश और आंधी के कारण कम से कम 11 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ व अहमदाबाद के लिए डायवर्ट करना पड़ा। इनमें दो विस्तारा, एक इंडिगो, दो एयर एशिया, दो एअर इंडिया, एक गो एयर की उड़ान शामिल हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अगले दिन भी बारिश का दौर जारी रहेगा व इससे अगले दो दिनों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है।