April 25, 2024

चारधाम यात्रा पर मंड़रा रहा खतरा, बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत

New Delhi/Alive News : चारधाम यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों में से सात लोगों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि सात लोगों की मौत बीते 24 घंटों में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है ।

मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम के दर्शन कर जोशीमठ लौटे भानुभाई निवासी सूरत गुजरत को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें सीएचसी जोशीमठ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बदरीनाथ धाम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला तीर्थयात्री वीणा बेन (55), निवासी गुजरात की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें पीएचसी पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

उधर, केदारनाथ में दो यात्रियों को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जिसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर तीन दिनों तक बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास हाईवे की सुरक्षा दीवार धंस गई थी। किसी तरह इसे आवाजाही लायक बनाया गया, लेकिन हाईवे के फिर धंसने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।