April 30, 2024

सुविधा हेतु वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप शुरू की गई

Faridabad/Alive News : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं/आमजन की सुविधा हेतु वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप शुरू की गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि वोटर हेल्पलाइन नागरिकों को मतदाता सूची में नाम खोजने, ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने , आवेदन करने की स्थिति में जांच करने, शिकायत दर्ज करने, परिणाम देखने, मतदान केंद्र का पता लगाने तथा की ई- एपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है ।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि एप स्टोर, प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अपना ई- एपिक डाउनलोड कर इस एप्लीकेशन का लाभ ले सकते हैं।